Stock Market: वेनेजुएला संकट का असर; सेंसेक्स-निफ्टी लाल, आईटी स्टॉक्स लुढ़के

0
5

नई दिल्ली। Stock Market Opened: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला निफ्टी 109.18 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 85,652.83 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 15.15 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 26,313.40 अंक पर आ गया।

शुरुआती कारोबार में आईटी शेयरों पर दबाव दिख रहा है। एचसीएल टेक 2.43 पर्सेंट नीचे 1600 पर ट्रेड कर रहा है। इन्फोसिस में 2 पर्सेंट से अधिक की गिरावट है। टेक महिंद्रा में 1.16 और टीसीएस में करीब 1 फीसद का नुकसान है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 144 अंक नीचे 85617 पर है। वहीं, एनएसई की 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 30 अंक नीचे 26297 पर है।

वेनेजुएला संकट का असर घरेलू शेयर मार्केट के शुरुआती कारोबार पर दिख रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 121 अंक नीचे 85640 पर खुला। वहीं, एनएसई की 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 5 अंक ऊपर 26333 पर खुलने में कामयाब रहा।

वैश्विक बाजारों की स्थिति
एशियाई बाजार
एशियाई इक्विटी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं, क्योंकि निवेशकों ने टेक्नोलॉजी शेयरों पर दांव बढ़ाया, जिससे पिछले साल चिप बनाने वाली कंपनियों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी कंपनियों की रैली को और मजबूती मिली।

इस क्षेत्र के लिए MSCI का बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स 1.5% तक बढ़ा, जिसमें सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी जैसी सेमीकंडक्टर कंपनियां फायदे में रहीं। उभरते बाजारों का एक इंडेक्स भी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। इस उम्मीद से अमेरिका के इक्विटी-इंडेक्स फ्यूचर्स को भी ऊपर उठाने में मदद मिली।

सोना-चांदी भाव: सोना 2% तक बढ़कर $4,400 प्रति औंस से ऊपर पहुंच गया, जबकि चांदी में 4.8% की तेजी आई। मार्केट के दूसरे हिस्सों में, डॉलर का ब्लूमबर्ग गेज 0.1% ऊपर चढ़ा, जबकि ट्रेजरीज में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ। क्रिप्टो