Market: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, 20 अंक टूटा सेंसेक्स; निफ्टी 25950 से नीचे

0
9

नई दिल्ली। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को उतार-चढ़ाव दिखा और बेंचमार्क सूचकांक आखिरकार सपाट बंद हुए। सेंसेक्स 20.46 अंक गिरकर 84,675.08 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 3.25 अंक गिरकर 25,938.85 पर आ गया।

विदेशी निवेशकों की सुस्त चाल और वैश्विक संकेतों के बीच बाजार में दिशा का अभाव साफ नजर आया। कारोबारी सत्र के दौरान बाजार में दोनों तरफ (खरीदारी और बिकवाली) का जोर रहा, लेकिन अंत में सूचकांक लाल निशान में ही, पर लगभग स्थिर बंद हुए।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) लगभग 100 अंक गिरकर 84,600 पर खुला। खुलते ही इंडेक्स में गिरावट बढ़ गई। हालांकि, बाद में इंडेक्स हरे निशान में आया लेकिन अंत में 20.46 अंक या 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 84,675 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट के साथ 25,940 अंक पर खुला और खुलते ही 25,900 के नीचे फिसल गया। अंत में यह 3.25 अंक या 0.01 प्रतिशत गिरकर 25,938.85 पर सेटल हुआ।

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में इटरनल, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा गिरने वालों में रहे। जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स में शामिल रहे।

ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 0.15 प्रतिशत और 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। सेक्टोरल आधार पर देखें तो निफ्टी रियल्टी, IT और फार्मा सबसे ज्यादा पिछड़ने वाले सेक्टर रहे। इनमें क्रमशः 0.84%, 0.74% और 0.17% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर निफ्टी पीएसयू बैंक, मेटल और ऑटो इंडेक्स प्रमुख गेनर्स में रहे, जो क्रमशः 1.69%, 2.03% और 1.08% की तेजी के साथ बंद हुए।