नई दिल्ली। Stock Market Closed: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 376.28 अंक या 0.44 प्रतिशत गिरकर 85,063.34 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 71.60 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 26,178.70 पर बंद हुआ।
वहीं BSE सेंसेक्स 376.28 अंक फिसलकर 85,063.34 के स्तर पर आ गया। बाजार में शुरुआत से ही सतर्कता का माहौल रहा। टैरिफ से जुड़ी चिंताओं और NSE के साप्ताहिक डेरिवेटिव्स एक्सपायरी के कारण निवेशक संभलकर कारोबार करते दिखे। कई दिग्गज शेयरों में मुनाफावसूली भी देखने को मिली।
निफ्टी 50 में रिलायंस इंडस्ट्रीज, ट्रेंट और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे। इन शेयरों की कमजोरी ने बाजार को नीचे खींचा। दूसरी ओर अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज, बजाज ऑटो और आईसीआईसीआई बैंक में खरीदारी दिखी और ये शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
निफ्टी के शेयरों में ट्रेंट, रिलायंस और टाटा मोटर्स पैसेंजर वीकल के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई। दूसरी ओर अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज, बजाज ऑटो और आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा तेजी रही।
सेक्टरवाइज बात करें तो निफ्टी ऑयल एंड गैस और निफ्टी केमिकल्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही। दूसरी ओर, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी फार्मा में सबसे ज्यादा तेजी रही। टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट के शेयरों में 8 फीसदी से अधिक गिरावट आई।
इससे पहले सोमवार को भी शेयर मार्केट में गिरावट आई थी। सेंसेक्स 332 अंक गिरा था जबकि निफ्टी 0.3 फीसदी गिरकर 26,250 अंक पर बंद हुआ था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर भारत ने रूस से तेल की खरीद कम नहीं की तो उस पर और टैरिफ लगाया जा सकता है। अभी भारतीय सामान पर 50 फीसदी है। इसमें से 25% का अतिरिक्त टैरिफ रूस से कच्चे तेल की खरीद के कारण लगाया गया है।

