Stock Market: लड़खड़ाया बाजार, सेंसेक्स 76000 पर खुला, निफ्टी 23 हजार से नीचे

0
16

नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट की शुरुआत मंगलवार को मजबूती के साथ हुई। सेंसेक्स 76 अंक ऊपर 76073 पर खुला, लेकिन तुरंत लाल निशान पर आ गया। निफ्टी भी 4 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 22963 पर खुला और यह भी लाल निशान पर आ गया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 19 अंकों की गिरावट के साथ 22940 और सेंसेक्स 74 अंक नीचे 75922 पर ट्रेड कर रहा था।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजार
यूरोपीय बाजारों में बढ़त के चलते एशियाई बाजारों में मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.28 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.37 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी मामूली बढ़त में रहा, जबकि कोस्डैक 0.18 प्रतिशत गिर गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स ने बढ़त के संकेत दिए। गिफ्ट निफ्टी 23,006 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 20 अंकों की गिरावट है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा था।

वॉल स्ट्रीट
अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार, 17 फरवरी को President’s Day के लिए बंद थे। यह अवकाश पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन की जयंती के अवसर पर था।

सोमवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को आठ दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। सेंसेक्स 57.65 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 75,996.86 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 30.25 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 22,959.50 पर बंद हुआ। बीएसई पर 69 से अधिक शेयरों ने अपने 52 सप्ताह के हाई को छुआ, जबकि 907 शेयर अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए।