Stock Market: मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 25200 के नीचे

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Closed: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (23 सितंबर) को उतार-चढ़ाव वाले बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 57.87 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,102.10 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान, यह 593.85 अंकों के उतार-चढ़ाव के साथ 82,370.38 के उच्च स्तर और 81,776.53 के निम्न स्तर तक गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 32.85 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 25,169.50 पर आ गया। विश्लेषकों ने कहा कि ऑटो और चुनिंदा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में खरीदारी से नुकसान कम हुआ।

सेंसेक्स (BSE Sensex) 82,147.37 अंक पर लगभग सपाट खुला। कारोबार के दौरान यह 81,776 अंक के लो और 82,370 अंक हाई तक गया। अंत में यह 57.87 अंक या 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 82,151.51 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 25,209 पर लगभग सपाट खुला। कारोबार के दौरान यह 25,261 अंक के हाई और 25,084 अंक के लो तक गया। अंत में यह 32.85 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 25,169.50 पर बंद हुआ।

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
निफ्टी-50 की कंपनियों में ट्रेंट, टेक महिंद्रा, एसबीआई लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, एचडीएफसी लाइफ, नेस्ले, एशियन पेंट्स, सिप्ला, ग्रासिम, इटरनल और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर गिरावट में रहे। इनमें 2.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.3 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स 0.5 प्रतिशत गिर गया। सेक्टरल मोर्चे पर निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के सबसे ज्यादा गिरावट वाला सेक्टर रहा। इसके अलावा निफ्टी रियल्टी और निफ्टी आईटी इंडेक्स भी गिरावट में रहे। वहीं, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ।