नई दिल्ली। Stock Market Opened: आरबीआई की मौद्रिक नीति से पहले शेयर मार्केट की ओपनिंग रेड हुई है। दवाओं पर 250 पर्सेंट की टैरिफ लगाने की ट्रंप की धमकी के चलते मार्केट की शुरुआत सुस्त हुई है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 15 अंकों के नुकसान के साथ 80694 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई के 50 स्टॉक्स वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने बुधवार के कारोबार की शुरुआत 8 अंकों की गिरावट के साथ 24641 के लेवल से की।
कल भी गिरकर बंद हुए थे बाजार
इससे पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 308.47 अंक या 0.38% की गिरावट के साथ 80,710.25 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 73.20 अंक या 0.30% कम होकर 24,649.55 पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट के संकेत
एशियाई बाजार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नए टैरिफ के ऐलान के बीच वॉल स्ट्रीट में रातोंरात गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में बुधवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.12% और टॉपिक्स 0.45% बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.45% और कोस्डैक 0.57% गिरा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।
गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 24,685 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 23 अंकों की छूट, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ क्योंकि निवेशकों ने टैरिफ के प्रभाव का वजन किया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 61.90 अंक या 0.14% गिरकर 44,111.74 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 ने 30.75 अंक या 0.49% टूटकर 6,299.19 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 137.03 अंक यानी 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 20,916.55 के स्तर पर बंद हुआ।

