नई दिल्ली। Stock Market Opened: केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी से जुड़े सुधार आज से लागू हो गए हैं। इस बीच शेयर बाजार की दिन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंकों का गोता लगाकर 82,279.92 अंकों तक पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी करीब 97 अंकों तक गिर कर 25,229.70 अंकों तक पहुंच गया।
सुबह 9:50 बजे शेयर मार्केट अब रिकवरी मोड में आ गय। 82151 तक लुढ़कने के बाद सेंसेक्स अब केवल 89 अंक नीचे 82536 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 30 अंक नीचे 25296 पर है। हालांकि, ट्रंप के एच-1बी वीजा के शुल्क बढ़ोतरी के झटके से आईटी स्टॉक्स पस्त हैं। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचसीएल टेक और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर टॉप लूजर हैं।
इससे पहले सुबह 9:15 बजे जीएसटी 2.0 लागू होने से घरेलू शेयर मार्केट पर एच-1बी वीजा के शुल्क बढ़ोतरी का असर दिख रहा था। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 475 अंकों के नुकसान के साथ 82151 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई के 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडक्स निफ्टी 50 ने 88 अंक नीचे 25238 के लेवल से सोमवार के कारोबार की शुरुआत की।
ग्लोबल मार्केटस का हाल
इस बीच, ट्रंप और चीन राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद पॉजिटिव रुख के चलते एशिया के ज्यादातर शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई। ट्रंप ने कहा कि वह आगामी एशिया बाजारों में आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के दौरान शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे।
बैंक ऑफ जापान (BOJ) के अपने विशाल एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड होल्डिंग्स को बेचने की योजना का खुलासा करने के बाद जापान का निक्केई 1.4 प्रतिशत ऊपर रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.9 प्रतिशत बढ़ा।
नीतिगत बैठकों में और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट के शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स और टेक सेक्टर में अग्रणी नैस्डैक क्रमशः 0.49 प्रतिशत और 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

