नई दिल्ली। Stock Market Closed: भारतीय शेयर बाजार में पिछले चार दिनों से जारी भारी बिकवाली ने निवेशकों को बड़ा झटका दिया है। बीएसई सेंसेक्स पिछले चार सत्रों में 1,580 अंक से अधिक टूट गया है, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 1.7% की गिरावट के साथ 25,900 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसल गया है।
इस गिरावट के चलते बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 7.19 लाख करोड़ रुपये घटकर 474 लाख करोड़ रुपये रह गया है। गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 780.18 अंक या 0.92 प्रतिशत गिरकर 84,180.96 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 263.90 अंक या 1.01 प्रतिशत गिरकर 25,876.85 पर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 से ज्यादा अंक गिरकर 84,778.02 पर खुला। खुलने के बाद इसमें गिरावट देखने को मिली। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 780.18 अंक यानी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 84,180.96 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी -50 (Nifty-50) भी गिरावट के साथ 26,106 अंक पर खुला और बाद में 26 हजार के नीचे फिसल गया। कारोबार के अंत में निफ्टी50 263.9 अंक या 1.01 फीसदी टूटकर 25,876.85 पर बंद हुआ।
भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार को पिछले एक महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। भारत-अमेरिका व्यापार तनाव को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच बाजार लगातार चौथे सत्र में टूटे। ट्रंप प्रशासन द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 500 फीसदी तक टैरिफ लगाए जाने की संभावना से जुड़ी खबरों ने निवेशकों को सतर्क कर दिया, जिससे बाजार में व्यापक स्तर पर जोखिम से बचने का माहौल बन गया और चौतरफा बिकवाली देखी गई।
दिन के दौरान निफ्टी 1.07 फीसदी और सेंसेक्स 1 फीसदी तक टूट गए, जो पिछले साल 8 दिसंबर के बाद का सबसे खराब सत्र रहा। पिछले चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स करीब 1,600 अंक और निफ्टी लगभग 470 अंक गंवा चुका है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
BSE पर, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील प्रमुख रूप से गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे। वहीं, इटरनल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और बीईएल ही ऐसे शेयर रहे, जिनमें तेजी देखने को मिली। व्यापक बाजारों में भी तेज बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 में 1.96 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 1.99 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
गुरुवार को सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में रहे। निफ्टी मेटल इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया। इसके अलावा निफ्टी ऑयल एंड गैस 2.8 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक 2 फीसदी और निफ्टी आईटी 1.99 फीसदी तक फिसला।

