Stock Market: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक फिसला

0
11

नई दिल्ली। Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को गिरावट के साथ हुई। सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स ने 84,625.71 अंक पर शुरुआत की, जो पिछले बंद से 153.13 अंक या 0.18% नीचे था।

इसी तरह निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 25,939.95 के स्तर पर ओपनिंग की और इसमें 0.1% की गिरावट देखी गई। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) भी कमजोर शुरुआत के साथ 58,006.55 अंक पर खुला, जो 0.18% की गिरावट दिखा रहा है।

सितंबर महीने के मैन्युफैक्चरिंग और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के ताजा आंकड़े, निफ्टी 50 फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) की महीने की आखिरी एक्सपायरी और कंपनियों के तिमाही नतीजे (Q2) बाजार की चाल तय कर रहे हैं। इसके अलावा, विदेशी बाजारों से मिले मिले-जुले संकेत भी सेंसेक्स और निफ्टी की दिशा को प्रभावित कर रहे हैं।

टॉप गेनर और लूजर
टॉप गेनर्स में टाटा स्टील 0.74% की बढ़त के साथ 177.90 रुपये पर, भारती एयरटेल 0.48% की बढ़त के साथ 2091 रुपये पर और एलएंडटी (L&T) 0.47% बढ़कर 3943 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा एसबीआई 0.45%, टाइटन 0.44%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.40%, पावरग्रिड 0.33%, एचसीएल टेक 0.33%, मारुति 0.31%, टेक महिंद्रा 0.27%, अदाणी पोर्ट्स 0.27% और आईटीसी 0.23% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे।

दूसरी ओर, टॉप लूजर्स में आईसीआईसीआई बैंक 0.88% की गिरावट के साथ सबसे कमजोर रहा। इसके अलावा एशियन पेंट्स 0.46%, बजाज फाइनेंस 0.44%, बीईएल 0.29%, बजाज फिनसर्व 0.27%, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.25%, सन फार्मा 0.16%, टीसीएस 0.11%, एचडीएफसी बैंक 0.09%, इंफोसिस 0.08% और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.04% नीचे कारोबार कर रहे थे।

विदेशी बाजारों के संकेत
एशिया-प्रशांत क्षेत्र के ज्यादातर बाजार मंगलवार को गिरावट में रहे। निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची की मुलाकात का इंतजार कर रहे हैं। ट्रंप सोमवार को सम्राट नरुहितो से मिल चुके हैं और अब वे ताकाइची से मिलने वाले पहले विदेशी नेता होंगे।

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, जापान का निक्केई 0.25% गिरा, टॉपिक्स इंडेक्स 0.49% नीचे आया, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.4% टूटा, और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.31% कमजोर हुआ।

यह गिरावट उस समय आई जब अमेरिकी बाजारों में सोमवार को जोरदार तेजी देखी गई थी। S&P 500 में 1.23% की बढ़त, नैस्डैक में 1.86% की छलांग और डाउ जोन्स में 0.71% की बढ़त दर्ज की गई। अब निवेशकों की नजर बड़ी टेक कंपनियों के नतीजों, फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते पर है, जो आने वाले दिनों में बाजार की दिशा तय करेंगे।