Stock Market: ईरान-इजरायल युद्ध के चलते सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले

0
6

नई दिल्ली। Stock Market Opened : शेयर मार्केट आज भी लाल निशान पर ही खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40 अंकों की गिरावट के साथ 81403 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई के 50 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 8 अंकों के नुकसान के साथ 24803 के लेवल से गुरुवार 19 जून के कारोबार की शुरुआत की। बता दें ईरान-इजरायल युद्ध के चलते निवेशक सतर्क हैं।

बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत सपाट रही, लेकिन जल्द ही यह गिरकर 81,347 पर पहुंच गया, जो कि 98 अंकों या 0.12% की गिरावट है। दिन के कारोबार में इसने 81,191 का निचला स्तर छू लिया। निफ्टी 50 इंडेक्स भी कमजोरी के साथ 24,788 पर कारोबार करता दिखा, जिसमें 24 अंकों या 0.1% की गिरावट देखी गई। इसने दिन में 24,738 का निचला स्तर छुआ।

टॉप गेनर शेयर
निफ्टी में टाइटन कंपनी, आयशर मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस, कोटक बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हीरो मोटोकॉर्प और टाटा मोटर्स जैसे शेयरों में 1% तक की बढ़त देखने को मिली।

टॉप लॉजर शेयर
टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को और टीसीएस के शेयरों में गिरावट रही।

सेक्टोरल परफॉर्मेंस
निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.36% और निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.67% की गिरावट आई। दूसरी ओर, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.44% की बढ़त के साथ हरे निशान में रहा।

कल भी लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ, जिससे लगातार दूसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 138.64 अंक या 0.17 प्रतिशत गिरकर 81,444.66 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 41.35 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,812.05 पर बंद हुआ।

ग्लोबल मार्केट के संकेत

  • एशियाई बाजार
    Share Market Live Updates 19 June: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने के फैसले के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि इजरायल-ईरान युद्ध जारी रहने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। जापान का निक्केई 225 0.27 प्रतिशत गिर गया, जबकि टॉपिक्स में 0.12 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.76 प्रतिशत और कोस्डैक 0.37 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।
  • गिफ्ट निफ्टी टुडे
    Share Market Live Updates 19 June: गिफ्ट निफ्टी 24,746 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 80 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
  • वॉल स्ट्रीट का हाल
    Share Market Live Updates 19 June: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति और फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार मिले-जुले बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 44.14 अंक या 0.10 प्रतिशत गिरकर 42,171.66 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 1.85 अंक या 0.03 प्रतिशत कम होकर 5,980.87 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 25.18 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 19,546.27 के स्तर पर बंद हुआ।