Stock Market: इजराइल-ईरान युद्ध से घबराया बाजार, सेंसेक्स 775 अंक लुढ़का

0
12

नई दिल्ली। Stock Market Opened : वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार को बड़ी गिरावट में ओपन हुए। इजराइल और ईरान युद्ध के बीच अमेरिका की एंट्री से एशियाई बाजारों में भी सुस्ती देखने को मिली और इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज बड़ी गिरावट लेकर 81,704.07 पर खुला। सुबह 9:36 बजे यह 774.67 अंक या 0.94 प्रतिशत की गिरावट लेकर 81,633.50 पर था। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और भारती एयरटेल को छोड़ सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

IT Stocks क्यों गिर रहे
भारतीय आईटी कम्पनियों.. इंफोसिस लिमिटेड, टीसीएस लिमिटेड, विप्रो लिमिटेड जैसी कम्पनियों के शेयर सोमवार को शुरूआती कारोबार में 3 फीसदी तक तक फिसल गए। पिछले सप्ताह शुक्रवार को घोषित एक्सेंचर के परिणामों के कारण आज आईटी स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिल रही है।

ग्लोबल मार्केट के संकेत
अमेरिका और ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर हमले करने के दावे के बाद सोमवार को एशियाई बाजारों में गिरावट आई। इससे मीडिल ईस्ट में व्यापक संघर्ष की आशंका बढ़ गई और तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई।

ब्रेंट क्रूड 2.62 प्रतिशत बढ़कर 79.06 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) 2.75 प्रतिशत बढ़कर 75.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। क्षेत्र में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच हाल के हफ्तों में तेल की कीमतें चढ़ रही हैं।

जापान के निक्केई इंडेक्स में 0.74 प्रतिशत की गिरावट आई और ब्रोडर टॉपिक्स इंडेक्स में 0.64 प्रतिशत की गिरावट आई। कोस्पी में 1.22 प्रतिशत की गिरावट आई और एएसएक्स 200 में 0.76 प्रतिशत की गिरावट आई।

एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबारी घंटों के दौरान अमेरिकी शेयर फ्यूचर्स में गिरावट आई। डॉव जोन्स वायदा में 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई। जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक 100 फ्यूचर्स में क्रमशः 0.3 प्रतिशत और 0.4 प्रतिशत की गिरावट आई।

विदेशी निवेशकों ने की खरीदारी
संस्थागत गतिविधियों के मोर्चे पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने ₹7,704.37 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 20 जून को ₹3,657.7 करोड़ के शेयर बेचे।