Pixel 3a खरीदने के लिए आईफोन यूजर्स को पैसे देगा गूगल, जानिए कैसे

0
1037

नई दिल्ली। गूगल आईफोन यूजर्स को अपने लेटेस्ट Pixel सीरीज स्मार्टफोन्स पर शिफ्ट करने के लिए सीरियस है और आईफोन यूजर्स के लिए खास ऑफर लेकर आया है। गूगल अपना डिवाइस खरीदने के लिए आईफोन यूजर्स को खुद 100 डॉलर (करीब 7,000 रुपये) स्टोर क्रेडिट्स दे रहा है। अपने नए Pixel 3a स्मार्टफोन की अनाउंसमेंट के साथ ही गूगल एक दमदार ट्रेड-इन प्रोग्राम लेकर आया है।

ट्रेड प्रोग्राम के तहत बाकी स्मार्टफोन्स की सेल पर कस्टमर्स को 610 डॉलर (करीब 42,600 रुपये) तक की रीसेल वैल्यू मिल रही है। बीजीआर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह पुराना स्मार्टफोन सेल करने की शर्त कस्टमर्स के सामने है। खास बात यह है कि नए पिक्सल मॉडल्स में से टॉप मॉडल खरीदने पर भी बायर्स के पास लगभग 100 डॉलर (करीब 7,000 रुपये) बचे रहेंगे।

दरअसल, पिक्सल 3ए स्मार्टफोन की कीमत जहां 399 डॉलर (करीब 28,000 रुपये) है, वहीं पिक्सल 3ए एक्सएल 479 डॉलर (करीब 33,500 रुपये) में मिल रहा है। गूगल का कहना है कि यह ट्रेड वैल्यू इस बात पर निर्भर करेगी कि यूजर का फोन मॉडल कौन सा है और किसी हालत में है, साथ ही फोन कैरियर कौन सा है। सबसे ज्यादा 610 डॉलर (करीब 42,600 रुपये) की वैल्यू iPhone XS के बदले मिल रही है।

CNET की रिपोर्ट के मुताबिक, 16GB इंटरनल स्टोरेज वाले आईफोन 6 पर कस्टमर्स को लगभग 250 डॉलर (करीब 17,500 रुपये) का फायदा मिलेगा। इस तरह पिक्सल 3ए की कीमत इन बायर्स के लिए घटकर 149 डॉलर (करीब 10,500 रुपये) रह जाएगी। यह किसी भी कॉम्पिटीटर के मुकाबले बेहतरीन डील है। इसके मुकाबले ऐपल का सबसे सस्ता स्मार्टफोन भी इस कीमत का कई गुना है। ऐसे में गूगल इस तरह बाकी स्मार्टफोन मेकर्स को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है।