नई दिल्ली। Stock Market Update: ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका और एशिया के आए बाजारों में भूचाल के बाद अब घरेलू शेयर मार्केट भी कांप रहा है। सेंसेक्स 900 से अधिक अंक टूटकर 75376 के आसपास है। अजबकि, निफ्टी 361 अंक टूटकर 22898 पर ट्रेड कर रहा है। मेटल, आईटी, ऑटो और फार्मा के शेयर पस्त हैं।
दोपहर 1:30 बजे ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका और एशिया के आए बाजारों में भूचाल के बाद घरेलू शेयर मार्केट भी कांप रहा था। सेंसेक्स 800 से अधिक अंक टूटकर 75500 से नीचे आने के बाद अब 75500 के आसपास मंडरा रहा था।
मेटल, आईटी, ऑटो और फार्मा के शेयर पस्त हैं। टाटा स्टील 7.52 पर्सेंट लुढ़क कर सेंसेक्स टॉप लूजर है। टाटा मोटर्स में करीब 6 फीसद की गिरावट है। टीसीएस, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक भी लाल हैं। सन फार्मा भी टूटा है।
सुबह 9:50 बजे शेयर मार्केट में गिरावट अब तेज हो गई थे। सेंसेक्स 500 अंकों के नुकसान के साथ 75795 पर आ गया था । वहीं, निफ्टी अब गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 202 अंक नीचे 23047 पर था। इस गिरावट के बावजूद एनसई के 124 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा हुआ है। केवल 18 में ही लोअर सर्किट है।
सुबह 9:15 बजे घरेलू शेयर मार्केट पर आज बहुत बड़ा असर देखने को नहीं मिल रहा था । दलाल स्ट्रीट में शुक्रवार 4 मार्च को ट्रेंडिंग की शुरुआत लाल निशान से हुई। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 135 अंक टूटकर 76160 पर खुला। जबकि, एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 59 अंकों की गिरावट के साथ 23190 के लेवल से आज के दिन की शुरुआत की।

