Market: सेंसेक्स 706 अंक गिरकर 80080 पर बंद, निवेशकों के ₹4 लाख करोड़ डूबे

0
15

नई दिल्ली। Stock Market Closed : वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच ट्रंप टैरिफ लागू होने की वजह से भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (28 अगस्त) को सपाट स्तर पर खुलने के बाद बड़ी गिरावट में बंद हुए। कारोबार के दौरान निचले स्तरों पर खरीदारी के बावजूद बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स में बिकवाली हावी रही।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 30 अंक गिरकर 80,754 पर खुला। खुलते ही बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट गहरा गई। कारोबार के दौरान यह 80,013 अंक तक फिसल गया था। अंत में यह 705.97 अंक या 0.87 प्रतिशत गिरकर 80,080 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी गिरावट के साथ 24,695 अंक पर खुला। सपाट ओपनिंग के बाद इंडेक्स में बिकवाली हावी हो गई और यह इंट्रा-डे ट्रेड में 24,481 गिर गया था। अंत में यह 211.15 अंक या 0.85 प्रतिशत गिरकर 24,500 पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹4 लाख करोड़ डूबे
बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप मंगलवार (26 अगस्त) को 449,95,068 करोड़ रुपये था। दोपहर 3:35 बजे यह 4,45,43,453 करोड़ रुपये रह गया। इस तरह, निवेशकों को 451,615 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयर में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। शेयर लगभग 3 फीसदी फिसल गया। इंफोसिस, सनफार्मा, पावर ग्रिड, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। दूसरी तरफ, टाइटन, एलएन्डटी, मारुति, एक्सिस बैंक और रिलायंस हरे निशान में रहे।

सेक्टोरल मोर्चे पर सभी सेक्टर में बिकवाली दर्ज की गई। निफ्टी रियल्टी में सबसे 1.26 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। निफ्टी फार्मा, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी मेटल और निफ्टी पीएसयू बैंक भी गिरावट में चल रहे थे।