Market: सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 82200 से नीचे और निफ्टी 25061 पर बंद

0
15

नई दिल्ली। Stock Market Closed : शेयर बाजार आज सुबह की तेजी को बरकरार नहीं रख पाया। सेंसेक्स और निफ्टी आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 0.02 प्रतिशत या फिर 13.53 अंक की गिरावट के साथ 82,186.81 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 0.12 प्रतिशत या फिर 29.80 अंक की गिरावट के बाद 25060.90 अंक पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स में आज इटरनल के शेयरों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। मार्केट में भले ही नरमी देखने को मिली है लेकिन इसके बाद भी टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बीईएल, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई, रिलायंस के शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है।

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी सबसे ज़्यादा गिरावट में रहने वाले शेयरों में रहे। दूसरी तरफ, इटरनल, टाइटन, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति सुजुकी सबसे ज़्यादा बढ़त में रहने वाले शेयर रहे।

वहीं, निफ्टी 50 में शामिल 33 शेयरों में गिरावट और 16 में तेजी दर्ज की गई। इटरनल (ज़ोमैटो), एचडीएफसी लाइफ, हिंडाल्को, टाइटन और बीईएल सबसे ज़्यादा लाभ में रहे। जबकि श्रीराम फाइनेंस, आयशर मोटर्स, जियो फाइनेंस, अदानी पोर्ट्स और बजाज ऑटो सबसे ज़्यादा गिरने वाले शेयरों में रहे।

सेक्टोरल मोर्चे पर आज सभी सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी मीडिया सबसे ज़्यादा गिर। इसके बाद पीएसयू बैंक, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर और मेटल में 2.3 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। ब्रोडर मार्केटस में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.61 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 0.34 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।