Market: लाल निशान में खुला बाजार, 183 अंक गिरा सेंसेक्स; निफ्टी 25500 के नीचे

0
9

नई दिल्ली। Stock Market Opened : भारत बंद के बीच शेयर मार्केट की शुरुआत लाल निशान से हुई। अब बीएसई सेंसेक्स 183 अंकों की गिरावट के साथ 83523 पर आ गया है। सेंसेक्स टॉप लूजर्स की लिस्ट में एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एलएंडटी, इन्फोसिस और टाटा मोटर्स जैसे स्टॉक्स हैं। वहीं, टॉप गेनर्स में एशियन पेंट्स, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, ट्रेंट, इटर्नल, मारुति, सन फार्मा आदि। निफ्टी भी 44 अंक नीचे 25478 पर है।

एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार (9 जुलाई) को लाल निशान में लगभग सपाट लेवल ही ओपन हुए। भारत और अमेरिका के बीच मिनी ट्रेड डील और जून तिमाही का रिजल्ट सीजन शुरू होने से पहले निवेशक सतर्क रुख अपनानाते हुए दिख रहे हैं।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज यानी बुधवार को 90 अंक के करीब की गिरावट लेकर 83,625.89 अंक पर ओपन हुआ। सुबह 9:18 बजे यह 114.39 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 83,598.12 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मामूली गिरावट के साथ 25,514.60 अंक पर ओपन हुआ। सुबह 9:21 बजे यह 25.85 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,496 पर कारोबार कर रहा था।

ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। इसका कारण अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) का बयान था। ट्रंप ने कहा कि 1 अगस्त की टैरिफ समयसीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

इस बीच, जापान का निक्केई इंडेक्स 0.18 प्रतिशत ऊपर रहा। टोपिक्स इंडेक्स में 0.19 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 0.19 प्रतिशत चढ़ा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.59 प्रतिशत गिरा।

वॉल स्ट्रीट में बाजार लगभग स्थिर रहे। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.07 प्रतिशत गिरकर 6,225.52 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 0.03 प्रतिशत चढ़कर 20,418.46 पर बंद हुआ। डॉव जोन्स 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,240.76 पर बंद हुआ। अब निवेशक फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स का इंतजार कर रहे हैं, जो आज जारी होने की उम्मीद है।