नई दिल्ली। Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार 10 जुलाई को बढ़त के साथ हरे निशान में ओपन हुए। सेंसेक्स 122 अंकों की तेजी के साथ 83658 पर खुला और अब 110 अंक लुढ़क कर 83425 पर आ गया। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 35 अंकों की बढ़त के साथ 25511 पर खुला और अब 21 अंक गिरकर 25454 पर है।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी आज बढ़त के साथ हरे निशान में खुला। लेकिन ठोस ट्रिगर पॉइंट नहीं होने के चलते यह लाल निशान में फिसल गया। सुबह 9:29 बजे यह 20.15 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,455.95 पर चल रहा था।
इस बीच, घरेलू शेयर बाजार की चाल आज कई अहम फैक्टर्स से प्रभावित हो सकती है। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति, फेडरल रिजर्व की हालिया बैठक की मिनट्स, टीसीएस के तिमाही नतीजे, विदेशी निवेशकों की गतिविधियां और प्राइमरी मार्केट की हलचल शामिल हैं। इसके अलावा, ग्लोबल मार्केट से मिले मिले-जुले संकेत भी बाजार की दिशा तय करने में भूमिका निभाएंगे।
ग्लोबल मार्केट्स का हाल
ग्लोबल मोर्चे पर बात करें तो एशिया-प्रशांत बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। निवेशक अमेरिका और ब्राजील के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव और अमेरिकी फेड के ब्याज दरों को लेकर दिए गए संकेतों पर नजर बनाए हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्राजील से आयात पर टैरिफ 10% से बढ़ाकर 50% करने का ऐलान किया है, जो 1 अगस्त से लागू होगा।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.39% और टोपिक्स 0.48% नीचे रहे। वहीं, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.91% और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 इंडेक्स 0.65% की तेजी में रहा। अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान पर बंद हुए। Nasdaq इंडेक्स 0.94% की बढ़त के साथ 20,611.34 पर बंद हुआ, जो रिकॉर्ड स्तर है। S&P 500 में 0.61% की तेजी आई और यह 6,263.26 पर बंद हुआ। Dow Jones इंडेक्स भी 0.49% की बढ़त के साथ 44,458.30 पर बंद हुआ।

