मुंबई। आज इस महीने के अंतिम कारोबारी दिन को शेयर बाजार में कोरोना के बढ़ते मामलों और मुनाफावसूली का प्रभाव दिख रहा है। कोविड-19 के साए में आज बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 405 अंक टूटकर 49,360.89 के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी ने भी आज लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 के 33 शेयर लाल निशान पर थे तो वहीं सेंसेक्स 22 स्टॉक। निफ्टी 111.60 अंकों के नुकसान के साथ 14,783.30 के स्तर पर था तो वहीं सेंसेक्स 425.99 अंक लुढ़क कर 49,339.95 के स्तर पर।
वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 840 अंक का उतार-चढ़ाव आया। अंत में यह 32.10 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,765.94 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.35 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 14,894.90 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में बजाज फिनसर्व रही। इसमें करीब 7 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक में भी मजबूती आई। दूसरी तरफ बजाज ऑटो, एचडीएफसी, एचसीएल टेक और एल एंड टी आदि शेयरों में गिरावट रही।