नई दिल्ली। Realme 8 5G को बुधवार ग्लोबल मार्केट में चुपचाप लॉन्च कर दिया गया है। भारत में यह फोन गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च होने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि इसे इसी तरह की स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
5G कनेक्टिविटी के अलावा इसके मेन हाईलाइट्स में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट वाला फुल-एचडी डिस्प्ले शामिल है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जो 48MP के प्राइमरी “नाइटस्केप” सेंसर से लैस है।
स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ Realme 8 5G में 6.5-इंच फुल-एचडी (1080×2400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन, 90.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 405ppi पिक्सल डेंसिटी और 600nits की पीक ब्राइटनेस है।
यह 5G फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसे ARM माली-G57 GPU, 8GB LPDDR4X रैम और UFS 2.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
फोन के स्टोरेज को इसके डेडिकेटेड मेमोरी स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह Realme UI 2.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 ओएस पर चलता है।
Realme 8 5G में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP f/2.4 मोनोक्रोम पोर्ट्रेट लेंस और दूसरा 2MP f/2.4 मैक्रो लेंस शामिल है।
रियर कैमरा एआई ब्यूटी फिल्टर के अलावा लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए सुपर नाइटस्केप मोड के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है जो सुपर नाइटस्केप मोड को भी सपोर्ट करता है। फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 30fps तक 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।
नया Realme स्मार्टफोन 18W क्विक चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 5G सपोर्ट के अलावा 4G LTE शामिल हैं। फोन का डायमेंशन 162.5×74.8×8.5 मिमी है और यह लगभग 185 ग्राम वजनी है।
कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने आज इसे थाईलैंड में लॉन्च किया है। जहां फोन को सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उतारा गया है। थाईलैंड में 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत THB 9,999 यानी लगभग 24,000 रुपये है।
फोन वर्तमान में JD.com और Shopee सहित कई ऑनलाइन रिटेलर्स के माध्यम से दो कलर ऑप्शन- सुपरसोनिक ब्लैक और सुपरसोनिक ब्लू में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह 3 मई से बिक्री पर जाएगा