नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। एक मार्च से कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होने वाला है, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने टीका लगवाकर लोगों को एक खास संदेश दिया है। देश में वैक्सीन को लेकर कई बयानबाजी हुई, यहां तक कि विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी को वैक्सीन लगवाने की चुनौती तक दे दी थी।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत बायोटेक द्वारा विकसित की गई वैक्सीन कोवैक्सीन की खुराक ली है। यह वही वैक्सीन है, जिस पर विपक्ष ने कई सवाल खड़े किए थे। इस वैक्सीन को तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान ही इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई थी, जिस पर विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया था और वैक्सीन की गंभीरता पर सवाल खड़े किए थे।
कांग्रेस ने वैक्सीन पर उठाए सवाल
इतना ही नहीं, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन को लेकर भी विवाद हुआ था। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने भारत बायोटेक की वैक्सीन की खुराक लेकर ही विपक्ष को जवाब दिया है। बता दें कि कांग्रेस की ओर से कई बार बयान में कहा गया था कि देश में वैक्सीन के प्रति विश्वास जगाने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी को वैक्सीन लगवानी चाहिए।
अखिलेश ने वैक्सीन को बताया भाजपा का टीका
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्ष वैक्सीन लगवा रहे हैं, क्या प्रधानमंत्री मोदी कोरोना का टीका लेंगे? वहीं अखिलेश यादव ने यह तक कह दिया था कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी की वैक्सीन पर विश्वास नहीं, जब उनकी सरकार आएगी तो वो सभी को मुफ्त में वैक्सीन लगवाएंगे।