नई दिल्ली। एक वक्त था जब ‘रामायण’ सीरियल लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया था। कोरोना लॉकडाउन के बीच यह सीरियल फिर से शुरू हुआ है और फैंस काफी खुश हैं। यह सीरियल शुरू होने के साथ इसमें काम करने वाले कलाकारों की खोज भी शुरू हो गई है। वहीं कुछ शरारती तत्वों ने उनकी पॉप्युलैरिटी देखते हुए फेक अकाउंट तक बना डाले हैं। इसी बात पर रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी नाराज हैं।
बीते दिनों रामायण के कई कलाकारों के ट्विटर पर फेक अकाउंट दिखाई दिए। इनमें राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भी शामिल हैं। लक्ष्मण यानी सुनील लहरी के नाम से भी कई फर्जी अकाउंट बने हैं। इस बात से नाराज सुनील ने अपने असली अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें फेक अकाउंट बनाने वालों पर नाराजगी जताई है और चेतावनी दी है कि वे ना मानें तो पुलिस में शिकायत करनी पड़ेगी।
फैंस ने किए कॉमेंट्स
सुनील के ट्वीट पर उनके कई फैंस के कॉमेंट्स आए हैं। उनसे एक फॉलोअर ने पूछा कि उर्मिला की आईडी बता दीजिए। इस पर सुनील बोले कि वे उनके टच में नहीं। वहीं उर्मिला नाम से अकाउंट बनाए एक फॉलोअर ने उन्हें सलाह दी है कि फेक अकाउंट वालों की नाक काट दीजिए। मजेदार बात यह है कि यह खुद उर्मिला का पैरोडी अकाउंट है।