छात्रों के ब्रेन डेवलपमेंट पर कार्य किया जा रहा है: गोविंद माहेश्वरी

0
1096

कोटा। एलन इंटेलीब्रेन प्रोग्राम का वार्षिकोत्सव समारंभ जवाहर नगर स्थित समुन्नत कैम्पस के समरस सभागार में हुआ। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक गोविन्द माहेश्वरी ने कहा कि इंटेलीब्रेन प्रोग्राम के तहत गत 4 वर्षों से विद्यार्थियों के मस्तिष्क के विकास पर कार्य किया जा रहा है। उन्हें रोचकता के साथ बहुत कुछ सिखाया जा रहा है, पढ़ाया जा रहा है। उनकी स्किल्स को पहचानते हुए उसे डवलप किया जा रहा है। इस प्रोग्राम में अध्ययन करने वाले बच्चों के परिणाम अच्छे आ रहे हैं, यह खुशी की बात है।

अमन माहेश्वरी ने कहा कि अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन की आवश्यकता देश ही नहीं अपितु विश्व के हर कोने में है और इसके लिए इंटेलीब्रेन बहुत सराहनीय कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में आल इंडिया टॉप करने वाले एक, स्टेट,जोन व सिटी टॉप करने वाले दो-दो स्टूडेंट्स का सम्मान किया गया।

इसके अलावा विभिन्न ओलम्पियाड में लेवल-2 के लिए क्वालीफाई करने वाले 56, जोनल लेवल पर एक्सीलेंस सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले 13, डिस्टिंग्शन मैडल प्राप्त करने वाले 19, गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले 74, सिल्वर मैडल प्राप्त करने वाले 49 तथा ब्रौंज मैडल प्राप्त करने वाले 38 स्टूडेंट्स को पुरस्कार दिए गए।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सुपर डांसर चैप्टर 3 की विजेता रूपसा बताबियाल रही, नन्ही डांसर रूपसा ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी, जिसे देख बच्चे और अभिभावक खुश हो गए। रूपसा ने चल छैया…छैया….छैया….., स्वैग से करेंगे सबका स्वागत, हवा-हवाई…. और आजा नच ले-नच ले….. पर प्रस्तुतियां दी।

इंटेली ब्रेन कार्यक्रम हेड चांदनी बंसल ने इंटेली ब्रेन के नए कार्यक्रम लाइफ स्किल्स एवं लैंग्वेज स्किल्स के बारे में बताया। लैंग्वेज स्किल्स के अंतर्गत स्पोकन इंग्लिश एवं संस्कृत का पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है एवं विभिन्न कैलेंडर होलीडेज पर बच्चों को लाइफ़स्किल्स के बारे में शिक्षा दी जाएगी।