निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 337 अंक उछला, निफ्टी 10,900 के पार

0
745

नई दिल्ली। मंदी से उबारने के प्रयासों के कारण ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में बने लिवाली के माहौल के कारण घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 337 अंकों की तेजी के साथ 36,981 अंकों पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 98 अंकों की तेजी के साथ 10,946 अंकों पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स में ऑटो सेक्टर में 394 अंकों और बैंकिंग सेक्टर में 398 अंकों की तेजी रही।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड 20 फीसदी, एनओसीआईएल लिमिटेड 7.95 फीसदी, स्टरलाइट टेक्नोलॉजी 7.63 फीसदी, महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसोर्ट इंडिया लिमिटेड 7.56 फीसदी, नवकार कॉरपोरेशन 7.34 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में मारुति सुजुकी 3.87 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.85 फीसदी, टाटा स्टील 3.43 फीसदी, एनटीपीसी 3.28 फीसदी, एक्सिस बैंक 3.23 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में सुजलॉन 9.86 फीसदी, इंफो एज इंडिया लिमिटेड 5.41 फीसदी, रिलायंस पावर 5.76 फीसदी, कॉक्स एंड किंग्स 4.99 फीसदी, आरकॉम 3.95 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 4.57 फीसदी, यस बैंक 1.94 फीसदी, सन फार्मा 1.57 फीसदी, विप्रो 1.51 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।