निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 147 अंक उछलकर 37,641 पर बंद

0
907

नई दिल्ली। ऑटो-बैंकिंग और छोटी कंपनियों में रही लिवाली के दम पर भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मंगलवार को बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 147 अंकों की तेजी के साथ 37,600 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 37,641 अंकों पर जाकर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 47 अंकों की तेजी के साथ एक बार फिर 11,100 अंकों के स्तर को पार करते हुए 11,105 अंकों पर जाकर बंद हुए। सेंसेक्स में आईटी, टेक और टेलीकॉम सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में आईटी, मीडिया और फार्मा सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में बॉम्बे डाइंग 19.97 फीसदी, हुडको 19.65 फीसदी, बीबीटीसी 17.69 फीसदी, एनबीसीसी 11.48, बलरामपुर चीनी मिल्स 11.10 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में टाटा मोटर्स 8.96 फीसदी, ब्रिटानिया 6.70 फीसदी, टाटा स्टील 4.08 फीसदी, यस बैंक 3.26 फीसदी, एनटीपीसी 3.25 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में रेडिंग्टन इंडिया 10.08 फीसदी, डिशटीवी 7.63 फीसदी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 6.08 फीसदी, जागरण प्रकाशन लिमिटेड 5.94 फीसदी, चोला मंडलम 5.70 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में भारती एयरटेल 3.52 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 3.52 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.32 फीसदी, इंफोसिस 2.12, ग्रॉसिम 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।