नई दिल्ली। साउथ कोरिया की कंपनी Samsung फ्लैगशिप के अलावा 5G कनेक्टिविटी वाला फोन लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग 5G-इनेबल्ड गैलेक्सी A सीरीज स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसका नाम Galaxy A90 5G होगा। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, यह डिवाइस SM-A908B मॉडल नंबर के साथ आएगा, जिसमें 6.7 इंच का सुपर ऐमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा।
गैलेक्सी A90 कंपनी का फ्लैगशिप फोन तो नहीं होगा, लेकिन इसमें फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स दिए जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगी। बात की जाए कीमत की तो भारत में सैमसंग गैलेक्सी A90 की कीमत मौजूदा A80 से ज्यादा रखी जाएगी। बता दें कि A80 की कीमत 47,990 रुपये है।
Galaxy A90 5G को पहले ही वाई-फाई सर्टिफिकेशन मिल चुका है। सर्टिफिकेशन के मुताबिक, यह डिवाइस ऐंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस फोन के बारे में कोई आधिकारिया घोषणा नहीं की है। सैमसंग सितंबर तक इस फोन से पर्दा उठा सकती है।
बता दें कि सैमसंग ने फरवरी में अपना पहला 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी S10 5G लॉन्च किया था। कंपनी का दावा है कि यह फोन 4जी के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा तेज है। फोन क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है। बता दें कि ऐसा नहीं है कि सभी क्वॉलकम स्नैपड्रैन 855 प्रोसेसर वाले फोन 5जी सपॉर्ट करते हैं। 5जी सपॉर्ट के लिए फोन में X50 मॉडम के साथ-साथ स्नैपड्रैगन 855 प्लैटफॉर्म पर दूसरे सपॉर्टिंग चिप की भी जरूरत होती है।
इस बीच हाल ही में सैमसंग ने भारत में अपना नया फोन Galaxy A80 लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि 48 मेगापिक्सल रोटेटिंग ट्रिपल कैमरे के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला फोन है। भारत में इसकी कीमत 47,990 रुपये रखी गई है। फोन में स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट, ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड वन यूआई, 8 जीबी रैम जैसी कई खूबियां दी गई हैं।