मांग घटने से सोना 250 रुपए सस्ता, चांदी में मामूली गिरावट

0
791

नई दिल्ली/ कोटा विदेशी व घरेलू बाजार में मांग गिरने के चलते मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम में 250 रुपए की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद सोने की कीमत 35,720 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई। सोमवार को सोने की कीमत 35,970 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर थी।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा मांग में कमी के चलते चांदी की कीमत में 10 रुपए की मामूली गिरावट हुई। इसके बाद प्रति किलो चांदी का भाव 41,950 रुपए हो गया।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को वहां कीमती धातुओं में नरमी रही। डॉलर के मजबूत होने के कारण वैकल्पिक निवेश के रूप में सोने की मांग गिरने की वजह से सोने के दाम में गिरावट हुई।

सोना हाजिर 0.41 फीसदी गिरकर 1418.95 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमेरिका सोना वायदा 10.64 फीसदी उतरकर 1,416.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी हाजिर 0.55 प्रतिशत बढ़कर 16.43 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

कोटा सर्राफा
चांदी 39900 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 34300 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 40000 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 34470रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 40200 रुपये प्रति तोला।