नई दिल्ली। कई दिनों बाद निवेशकों में बने लिवाली के माहौल के कारण भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को तेज बढ़त के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 234 अंक उछलकर 39 हजार के पार जाते हुए 39,131 अंकों पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 72 अंकों की तेजी के साथ 11,661 अंकों पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स में आईटी और टेक कंपनियों को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर बढ़त के साथ लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में आईटी-मीडिया सेक्टर लाल और अन्य सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए।
ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में यस बैंक 14 फीसदी, पीजीएचएल 8.70 फीसदी, नवकार कॉरपोरेशन 6.55 फीसदी, मण्णपुरम 5.96 फीसदी, टाटा मोटर्स 5.78 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में इंफोसिस 7.24 फीसदी, सनफार्मा 3.12 फीसदी, यूपीएल 2.85 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.07 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.82 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।
ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में दीपक फर्टिलाइजर्स 7.47 फीसदी, सीजी पावर 7.33 फीसदी, पीसी ज्वैलर्स 5.91 फीसदी, केआरबीएल 5.70 फीसदी, आरकॉम 5 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 4.35 फीसदी, इंड्सइंड बैंक 2.39 फीसदी, एलएंडटी 1.83 फीसदी, भारती एयरटेल 1.43 फीसदी, यस बैंक 1.43 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।