थोक महंगाई जून में घटकर 23 महीने के निचले स्तर पर

0
733

नई दिल्ली। थोक कीमतों पर आधार महंगाई जून में लगातार 23 महीने घटकर 2.02 फीसदी रह गई। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, महंगाई में कमी की मुख्य वजह सब्जियों की कीमतों में नरमी रही। इसके अलावा फ्यूल एंड पावर आइटम्स की कीमतों में भी कमी देखने को मिली।

इससे पहले मई में डब्ल्यूपीआई 2.45 फीसदी रहा था। वहीं एक साल पहले समान महीने यानी जून, 2018 में यह 5.68 फीसदी रहा था। फूड आर्टिकिल्स आधारित महंगाई मामूली कमी के साथ 6.98 फीसदी रह गई, जबकि मई में यह आंकड़ा 6.99 फीसदी रहा था।

जून में सब्जियों की महंगाई घटकर 24.76 फीसदी रह गई, जबकि पिछले महीने यानी मई में यह 33.15 फीसदी रही थी। जून में आलुओं की कीमतों में 24.27 फीसदी की कमी दर्ज की गई, जबकि मई में इसमें 23.36 फीसदी की कमी देखने को मिली थी।

महंगी हुई प्याज
हालांकि प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी का ट्रेंड जारी रहा, जिसमें जून में 16.63 फीसदी महंगाई दर्ज की गई। इससे पहले मई में प्याज की महंगाई 15.89 फीसदी रही थी। जून में डब्ल्यूपीआई महंगाई 23 महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई, इससे पहले जून, 2017 में थोक महंगाई 1.88 फीसदी रही थी।

फ्यूल एंड पावर कैटेगरी की महंगाई हुई कम
फ्यूल एंड पावर कैटेगरी की महंगाई में 2.20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि पिछले महीने यह आंकड़ा 0.98 फीसदी रहा था। मैन्युफैक्चर्ड आइटम्स की महंगाई जून में घटकर 0.94 फीसदी रह गई, जबकि मई में यह आंकड़ा 1.28 फीसदी रहा था।