नई दिल्ली। मंगलवार को दोपहर 12 बजे Samsung M30 और RealMe 3 की बिक्री होगी, जहां Samsung M30 की बिक्री Amazon India की वेबसाइट पर होगी। वहीं RealMe 3 की बिक्री Flipkart पर होगी। दोनों स्मार्टफोन में प्राइस का अंतर है, जहां Realme 3 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट 10990 रुपए में आता है। वहीं सैमसंग इसी रैम और स्टोरेज में 15,990 रुपए में आता है।
बेहतर ऑप्शन : दोनों स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत में करीब 5 हजार रुपए का अंतर है। हालांकि सैमसंग के साथ एक बड़ा ब्रांड नेम के साथ अच्छा कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि Realme उतना बड़ा ब्रैंड नहीं है। हालांक कीमत के मामले में Realme 3 एक अच्छा फोन है। ऐसे में बजट के हिसाब अपको चुनाव करना होगा कि आपके लिए कौन सा फोन अच्छा है।
ऑफऱ : Samsung की ओर से M30 फोन की खरीददारी पर 6 माह तक नो कास्ट एईएमआई की सुविधा दी जा रही है। साथ ही मोबाइल के साथ उसका केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर दिया जाएगा। इसके अलावा 198 और 299 के रिचार्ज पर अगले 10 रिचार्ज तक डबल डेटा का ऑफर भी मिलेगा। इससे करीब 31110 रुपए की बचत हो सकेगी।
Samsung Galaxy M30 फीचर्स
4GB रैम और 64GB स्टोरेज – 14,990
6GB रैम और 128GB स्टोरेज – 17,990
स्क्रीन साइज- 6.4 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी U
ऑपरेटिंग सिस्टम – Android 8.1 Oreo
प्रोसेसर- Exynos 7904 Octa core
रियर कैमरा-13MP+5MP+5MP
फ्रंट कैमरा- 16MP
बैटरी – 5000mAh
Realme 3 फीचर्स
3GB रैम और 32GB स्टोरेज – 8,999 रुपए
4GB रैम और 64GB स्टोरेज – 10,990 रुपए
स्क्रीन साइज- 6.2 इंच डिस्प्ले
ऑपरेटिंग सिस्टम – 9 Pi
प्रोसेसर- MediaTek Helio P70 octa-core
रियर कैमरा-13MP+2MP
फ्रंट कैमरा- 13MP
बैटरी – 4,230mAh