स्मार्टफोन बेचने में श्याओमी नंबर वन, इंडिया में सबसे ज्यादा 4.10 करोड़ बेचे

0
1167

नई दिल्ली। देश में 2017 की तुलना में 2018 में स्मार्टफोन की बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, साथ ही इंडोनेशिया, रूस और इटली के साथ भारत ऐसा चौथा देश रहा जहां लगातार तीसरे साल स्मार्टफोन की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बात की जानकारी सिंगापुर की रिसर्च फर्म कैनालिस की रिपोर्ट में दी गई है।

कैनालिस की रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में भारत में 13.70 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई, जबकि 2017 में यही संख्या 12.49 करोड़ थी। इसका मतलब हुआ कि भारत में 2017 की तुलना में 2018 में 1.20 करोड़ ज्यादा स्मार्टफोन बिके।

श्याओमी का मार्केट 20% तक बढ़ा, सैमसंग का कम हुआ
कैनालिस की रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में चीनी कंपनी श्याओमी ने भारत में सबसे ज्यादा 4.10 करोड़ स्मार्टफोन बेचे और उसका मार्केट शेयर 29.9% रहा। इसके साथ ही श्याओमी भारत के स्मार्टफोन मार्केट में पहले नंबर की कंपनी बन गई। जबकि 2017 में श्याओमी ने 2.57 करोड़ स्मार्टफोन बेचे थे और उसका मार्केट शेयर 20.6% था।

वहीं, 2018 में सैमसंग के स्मार्टफोन की बिक्री बढ़कर 3.54 करोड़ पहुंच गई, लेकिन उसका मार्केट शेयर कम होकर 25.8% हो गया। 2017 में सैमसंग का मार्केट शेयर 23.6% था और उसने 2.94 करोड़ स्मार्टफोन बेचे थे। इस हिसाब से श्याओमी का मार्केट शेयर एक साल में 20% तक बढ़ा, लेकिन सैमसंग का मार्केट शेयर कम हुआ, साथ ही उसकी पोजिशन भी एक नंबर खिसककर दूसरे नंबर पर पहुंच गई।

स्मार्टफोन मार्केट: बिक्री और मार्केट शेयर

कंपनी2018 (बिक्री)2018 (मार्केट शेयर)2017 (बिक्री)2017 (मार्केट शेयर)
श्याओमी4.10 करोड़29.9%2.57 करोड़20.6%
सैमसंग3.54 करोड़25.8%2.94 करोड़23.6%
वीवो1.44 करोड़10.5%1.26 करोड़10.1%
ओप्पो1.12 करोड़8.2%1.07 करोड़8.5%
माइक्रोमैक्स47 लाख3.4%44 लाख3.5%
अन्य3.06 करोड़22.3%4.21 करोड़33.7%
कुल13.7 करोड़100%12.4 करोड़100%

चीन में 35 करोड़ तो अमेरिका में 15 करोड़ स्मार्टफोन बिके
रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन चीन में बिके। पिछले साल चीन में 35 करोड़ और अमेरिका में 15 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई। हालांकि, इन देशों की स्मार्टफोन बिक्री की ग्रोथ में गिरावट आई है।

सबसे ज्यादा स्मार्टफोन ग्रोथ इंडोनेशिया में रही, जहां 2017 की तुलना में 2018 में 17.1% ज्यादा स्मार्टफोन बिके। इसके बाद रूस का स्मार्टफोन मार्केट 14.1% और इटली का 10.0% बढ़ा। वहीं, भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में भी 10% की बढ़ोतरी देखने को मिली।

श्याओमी के लिए भारत बड़ा बाजार
कैनालिस के मुताबिक, चीनी कंपनियों के लिए भारत सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, 2018 की चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर तक) श्याओमी ने चीन में 94 लाख स्मार्टफोन बेचे थे जबकि इसी दौरान भारत में कंपनी ने 1 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे।