हरे निशान में खुले बाजार, सेंसेक्स में 41 अंकों की बढ़त, निफ्टी 10,800 के पार

0
1194

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में तेजी का असर शुक्रवार को भारतीय बाजारों में भी दिखा। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 48 अंकों की तेजी के साथ 36155 अंकों पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9 अंकों की तेजी के साथ 10830 अंकों के साथ खुला।

बीएसई में सुबह के कारोबार में बैंकिंग और आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली के दम पर तेजी दिखी। एक दिन पहले तीसरी तिमाही में मुनाफा की घोषणा करने वाली टीसीएस के शेयरों में सकारात्मक रूख दिखा। सुबह 9.45 बजे सेंसेक्स 72 अंकों की तेजी के साथ 36718 अंकों पर कारोबार कर रहा था, जबकि 18 अंकों की तेजी के साथ 10,839 अंकों पर कारोबार कर रहा था।

बीएसई में शेयरों का हाल
बीएसई में केआरबीएल, नवकार कॉरपोरेशन, अडानी पोर्ट्स, वक्रांगी और एचएफसीएल टॉप गेनर रहे, जबकि टाटा स्टील, शोभा, एचडीआईएल, किर्लोस्कर इंजन और WABAG टॉप लूजर रहे।

एनएसई में शेयरों का हाल
एनएसई में हिंडाल्को, ओएनजीसी, आईटीसी, ग्रासिम और सनफार्मा टॉप गेनर रहे, जबकि टीसीएस, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजी, भारती इंफ्राटेल और एलएंडटी टॉप लूजर रहे।

जापान के शेयर में रही तेजी
शुक्रवार को जापान के शेयरों में तेजी रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सुबह 9.15 बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 5.45 बजे) 225 इश्यू निक्केई स्टॉक एवरेज 206.53 अंकों यानी 1.02 फीसदी की मजबूती के साथ 20,370.33 पर रहा। टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज पर टॉपिक्स इंडेक्स 9 अंकों यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 1,531.01 पर रहा।