Stock Market: सेंसेक्स 183 अंक गिरकर 84800 के नीचे, निफ्टी 26104 पर खुला

0
8

नई दिल्ली। Stock Market Opened: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 70.40 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 84,890.74 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 36.50 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 26,104.25 अंक पर आ गया।

बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 183 अंकों के नुकसान के साथ 84778 पर खुला। जबकि, एनएसई के 50 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 34 अंक नीचे 26106 के लेवल से गुरुवार के कारोबार की शुरुआत की।

वैश्विक बाजारों के संकेत
निवेशकों की नजर आज अमेरिका और यूरोप से आने वाले अहम आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी। अमेरिका से प्रारंभिक बेरोजगारी दावों और व्यापार से जुड़े आंकड़े जारी होंगे। वहीं यूरो क्षेत्र से बेरोजगारी दर और थोक महंगाई यानी प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) के आंकड़े सामने आएंगे, जो बाजार की दिशा तय करने में मदद कर सकते हैं।

एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर बाजारों में गुरुवार को मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। अमेरिका में बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे, जिसका असर एशियाई बाजारों पर भी दिखा। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के हालिया बयान और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है।

एशिया में जापान का प्रमुख सूचकांक निक्केई 225 करीब 0.46 प्रतिशत चढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.12 प्रतिशत की बढ़त में रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 करीब 0.21 प्रतिशत ऊपर कारोबार करता दिखा। वहीं, शुरुआती एशियाई कारोबार में अमेरिकी शेयर फ्यूचर्स लगभग स्थिर रहे।

अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। एसएंडपी 500 और डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज ने अपनी तीन दिन की तेजी की लड़ी तोड़ दी और क्रमशः 0.3 प्रतिशत और 0.6 प्रतिशत नीचे बंद हुए। हालांकि, टेक्नोलॉजी शेयरों के दम पर नैस्डैक कंपोजिट में करीब 0.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।