नई दिल्ली। Stock Market Closed: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 322.39 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 85,439.62 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 84.50 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 26,250.30 अंक पर बंद हुआ। आईटी शेयरों में गिरावट की वजह से बाजार में दबाव रहा। जबकि रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली के चलते बाजार गिरावट में बंद हुआ।
तीस शेयरों शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 से ज्यादा अंक टूटकर 85,640 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 85,883 अंक के हाई और 85,315 अंक के नीचले स्तर तक गया। अंत में 322.39 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 85,439.62 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) 26,333 अंक पर लगभग सपाट खुला। कारोबार के दौरान 26,210 अंक तक फिसलने के बाद अंत में 78.25 अंक या 0.30 प्रतिष्ठा की गिरावट लेकर 26,250 पर बंद हुआ।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड में रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”घरेलू बाजारों ने 2026 के पहले पूरे कारोबारी हफ्ते की शुरुआत सतर्क रुख के साथ की। इसकी वजह भारतीय 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड में तेजी रही, जो सरकार की ऊंची उधारी की उम्मीदों को दर्शाती है।
हालांकि, सकारात्मक संकेत के तौर पर दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन नवंबर की गिरावट के बाद फिर से बढ़ा है। वहीं मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई में थोड़ी नरमी आई, लेकिन यह अब भी विस्तार के दायरे में बना हुआ है। बैंकिंग सेक्टर में तीसरी तिमाही के शुरुआती आंकड़े क्रेडिट और एडवांस में मजबूत रफ्तार दिखाते हैं, जिससे समग्र धारणा को समर्थन मिला है।”
उन्होंने कहा, ”वैश्विक स्तर पर निवेशक अमेरिका के अहम आर्थिक आंकड़ों और फेडरल रिजर्व के संकेतों का इंतजार कर रहे हैं। जबकि बैंक ऑफ जापान ने अपनी सख्त मौद्रिक नीति के रुख को दोहराया है। आगे देखें तो तीसरी तिमाही के नतीजे बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे। कुल मिलाकर, बाजार की धारणा फिलहाल संतुलित रूप से सकारात्मक बनी हुई है।”
टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और टीसीएस सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में रहे। वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचयूएल, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक और एक्सिस बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वाले शेयर रहे। ब्रोडर मार्केट में मिला-जुला रुख देखने को मिला। एनएसई निफ्टी मिडकैप 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी टूट गया।
सेक्टर के लिहाज से निफ्टी आईटी और निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स दोनों 1-1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं तेजी की बात करें तो निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.07 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा। इसके बाद निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में भी मजबूती देखने को मिली।

