Stock Market: सेंसेक्स 139 अंक गिरकर 85150 से नीचे और निफ्टी 26000 पर खुला

0
6

नई दिल्ली। Stock Market Opened :शेयर मार्केट की शुरुआत शुक्रवार को कमजोर रही। आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान के पहले सेंसेक्स 139 अंक नीचे 85125 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 37 अंक नीचे 26000 पर खुला।

टॉप गेनर्स
प्री-ओपन सेशन में आईटी, ऑटो और उद्योग से जुड़े शेयरों में मजबूत रुझान देखने को मिला। HCL टेक, इंफोसिस, मारुति, BEL और टेक महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयर हरे निशान में खुले और इन कंपनियों में अच्छी खरीदारी दिखाई दी। इन शेयरों की शुरुआती बढ़त इस बात का संकेत है कि निवेशक वैश्विक संकेतों और नीति घोषणा से पहले बड़ी आईटी और ऑटो कंपनियों में भरोसा दिखा रहे हैं। इन सेक्टरों का स्थिर प्रदर्शन बाजार को शुरुआती सपोर्ट देता दिखा।

टॉप लूजर्स
इसके मुकाबले, एशियन पेंट्स, रिलायंस, टाइटन, एनटीपीसी और भारती एयरटेल जैसे हैवीवेट शेयरों में दबाव दिखाई दिया। इन शेयरों में हल्की गिरावट दर्ज की गई, जो 0.07 प्रतिशत से 0.56 प्रतिशत के बीच रही। ऊर्जा, कंज्यूमर और टेलीकॉम सेक्टर के इन शेयरों में दिखी शुरुआती कमजोरी से संकेत मिलता है कि निवेशक मुनाफावसूली के मूड में हैं और नीति निर्णय से पहले जोखिम कम कर रहे हैं। यह कमजोरी इंडेक्स पर हल्का दबाव बनाती हुई दिखाई दी।

ग्लोबल मार्केट के संकेत

  • एशियन मार्केट
    वॉल स्ट्रीट पर रातभर के कमजोर कारोबारी सत्र के बाद एशियाई बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.26 प्रतिशत गिर गया, जबकि टॉपिक्स 1.12 प्रतिशत गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.12 प्रतिशत बढ़ा, जबकि कोस्डैक 0.25 प्रतिशत पीछे हट गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कम खुलने का संकेत दिया।
  • गिफ्ट निफ्टी
    गिफ्ट निफ्टी 26,177 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से करीब 10 अंकों की छूट है। यह भारतीय शेयर मार्केट के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स-निफ्टी के लिए सपाट शुरुआत का संकेत देता है।
  • वॉल स्ट्रीट
    अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को मिश्रित समाप्त हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 31.96 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 47,850.94 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 7.40 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 6,857.12 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 51.04 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 23,505.14 पर बंद हुआ।

एनवीडिया के शेयर की कीमत 2.12 प्रतिशत, अमेजन के शेयर 1.4 प्रतिशत गिर गए, एप्पल के शेयर की कीमत में 1.21 प्रतिशत की गिरावट आई, मेटा प्लेटफॉर्म के शेयर 3.4 प्रतिशत बढ़े और सेल्सफोर्स के शेयर 3.7 प्रतिशत चढ़ गए। टेस्ला के शेयर की कीमत में 1.73 प्रतिशत की वृद्धि हुई।