रिलायंस गिरने से सेंसेक्स 271 अंक टूटकर 80 हजार से नीचे, निफ्टी 24426 पर बंद

0
12

नई दिल्ली। Stock Market Closed : एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (29 अगस्त) को पॉजिटिव रुख के बावजूद गिरावट में बंद हुए। एफएमसीजी शेयरों में तेजी के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी शेयरों में गिरावट से बाजार लाल निशान में बंद हुआ। अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंता ने भी निवेशकों के सेंटीमेंट्स पर नेगेटिव असर डाला।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 70 अंक गिरकर 80,010 पर खुला। हालांकि, खुलते ही यह बढ़त में आ गया। कारोबार के दौरान यह 80,310 अंक तक चढ़ गया था। लेकिन कारोबार के अंत में इसमें बिकवाली हो गई। अंत में यह 270.92 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट लेकर 79,809.65 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी गिरावट के साथ 24,466 पर खुला। लेकिन खुलते ही हरे निशान में आ गया। कारोबार के दौरान इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंत में यह 74.05 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 24,426 पर बंद हुआ।

RIL 2% से ज्यादा गिरा
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2.32 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1,355 रुपये पर बंद हुए। यह 18 अप्रैल के बाद से शेयर का सबसे निचला स्तर है। रिलायंस जियो को 2026 के मध्य तक शेयर बाजारों में लिस्ट करने की योजना के बावजूद शेयरों में गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बीच शुक्रवार को मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली ज़्यादातर लिस्टेड कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इंफोमीडिया प्रेस 4.8 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर 0.2 प्रतिशत, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज 0.5 प्रतिशत और जीटीपीएल हैथवे 2.1 प्रतिशत बढ़त में बंद हुआ।

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों में एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे। जबकि आईटीसी, बीईएल, ट्रेंट और एलएंडटी टॉप गेनर रहे। निफ्टी एफएमसीजी, मीडिया और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर एनएसई पर अन्य सभी अन्य सेक्टर इंडेक्स शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए।

कोटक सिक्योरिटीज़ के हेड ऑफ इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान के अनुसार, डे ट्रेडर्स के लिए निफ्टी पर 24,600 का स्तर एक महत्वपूर्ण स्तर है। यदि निफ्टी इस स्तर से नीचे रहता है, तो यह इंडेक्स को 24,350 से 24,300 तक खींच सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 24,600 के ऊपर जाता है, तो यह रैली 20-वन डे सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) 24,725 तक और संभवतः 24,800 तक भी बढ़ सकती है।