Stock Market: सेंसेक्स 765 अंक टूट कर 80 हजार के नीचे और निफ्टी 24363 पर बंद

0
21

नई दिल्ली। Stock Market Closed : घरेलू शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.95 प्रतिशत या फिर 765.47 अंक की गिरावट के बाद 80 हजार के नीचे आकर 79,857.79 पर बंद हुआ है।

वहीं, निफ्टी 0.95 प्रतिशत या फिर 232.85 अंक की गिरावट के बाद 24,363.30 अंक पर बंद हुआ है। बता दें, सेंसेक्स का इंट्रा-डे लो लेवल 79,775.84 अंक रहा है। वहीं, निफ्टी का इंट्रा-डे लो लेवल 24337.50 अंक रहा है।

शेयर बाजार में आज टॉप 30 में से 25 कंपनियों के शेयरों का भाव नीचे लुढ़क गया है। सबसे बड़ी गिरावट भारती एयरटेल में देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 3.41 प्रतिशत तक टूट गए। वहीं, टाटा मोटर्स के शेयरों का भाव 2.19 प्रतिशत नीच लुढ़ककर बंद हुआ है।

बाजार में बिकवाली के बीच एनटीपीसी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। एनटीपीसी का शेयर 1.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है। टाइटन, ट्रेंट और आईटीसी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
ट्रेंट, टाइटन, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स और एनटीपीसी सबसे ज़्यादा प्रदर्शन करने वाले शेयरों में शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर, भारती एयरटेल, इटर्नल (ज़ोमैटो), इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक सबसे ज़्यादा पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे।

सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी रियल्टी सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सेक्टोरल इंडेक्स में से एक रहा। इसमें 0.38 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। दूसरी ओर, निफ्टी आईटी 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,539 पर कारोबार कर रहा था।