नई दिल्ली। Stock Market closed : भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के रेपो रेट को 5.5 प्रतिशत पर स्थिर के बीच ट्रंप टैरिफ के चलते फार्मा स्टॉक्स (Pharma Stocks) में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार गिरावट बुधवार (5 अगस्त) को गिरावट में बंद हुए। रेपो रेट सेंसिटिव स्टॉक्स में गिरावट ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा। इसी के साथ प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और बीएसई सेंसेक्स में लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट दर्ज की गई।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक नई चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वह अगले 24 घंटों में टैरिफ में ‘काफी भारी’ बढ़ोतरी करेंगे क्योंकि भारत रूसी तेल खरीद रहा है। ट्रंप ने आगे कहा कि भारत “एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं है।” ट्रंप के इस बयान का सेंटीमेन्ट्स पर नेगेटिव असर पड़ा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गिरावट के साथ 80,694 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंत में यह 166.26 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट लेकर 80,543.99 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी 24,641 अंक पर गिरावट में खुला। कारोबार के दौरान यह 24,539 अंक के नीचले और 24,671 अंक के हाई लेवल तक गया। अंत में यह 75.35 अंक या 0.31 फीसदी गिरकर 24,574 पर बंद हुआ।

