नई दिल्ली। Stock Market Opened: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स और निफ्टी ने नकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की। सोमवार को आई गिरावट की वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयरों के साथ-साथ आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही।
सुबह 9:25 बजे तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 723 अंक गिरकर 80,728.03 पर आ गया, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 191 अंक गिरकर 24,559.95 पर आ गया। एक वक्त सेंसेक्स 762.24 अंक और निफ्टी 212.25 अंक गिरकर कारोबार कर रहे थे।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200 से ज्यादा अंक गिरकर 81,214 पर खुला। हालांकि, खुलते ही बाजार में बिकवाली हावी हो गई। सुबह 9:30 बजे सेंसेक्स 675.09 अंक या 0.83% की गिरावट लेकर 80,775.92 पर था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी गिरावट के साथ 24,669.70 अंक पर खुला। खुलते ही इंडेक्स में गिरावट गहरी हो गई। सुबह 9:30 बजे यह 198.45 अंक या 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 24,568 पर कारोबार कर रहा था।
बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी महीने के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 2 जून 2025 को कई कारकों से प्रभावित होने की संभावना है। इसमें उम्मीद से अधिक मजबूत चौथी तिमाही के जीडीपी आंकड़े, ट्रम्प स्टील टैरिफ, मई के लिए अंतिम अमेरिकी और भारतीय विनिर्माण पीएमआई आंकड़े, विदेशी निवेशकों (FIIs) और वैश्विक बाजारों से संकेत शामिल हैं।
इससे पहले भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार (30 मई) को हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन में गिरावट में बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 82.01 अंक या 0.22% की गिरावट लेकर 81,451.01 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) 82.90 अंक या 0.33% गिरकर 24,750.70 पर बंद हुआ।

