Stock Market: सेंसेक्स 521 अंक लुढ़ककर 81655 पर और निफ्टी 25000 के नीचे

0
8

नई दिल्ली। Stock Market Opened” शेयर मार्केट बड़ी गिरावट की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 521 अंक लुढ़क चुका है। यह चंद मिनट के कारोबार में ही 81655 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी भी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 223 अंक नीचे 24,777 पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक को छोड़ सभी शेयर लाल हैं।

सुबह 9:15 बजे आज शेयर मार्केट की तेजी पर आज ब्रेक लग गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138 अंकों की गिरावट के साथ 82,038 पर खुला। जबकि, निफ्टी ने 44 अंकों के नुकसान के साथ मंगलवार के कारोबार की शुरुआत 24,956 के लेवल से की।

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • एशियन मार्केट
    एशियाई बाजारों में मंगलवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.15 प्रतिशत गिर गया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स सपाट था। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.15 प्रतिशत गिरा, और कोस्डैक सपाट था। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने फ्लैट ओपनिंग का संकेत दिया।
  • गिफ्ट निफ्टी टुडे
    गिफ्ट निफ्टी 25,040 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 5 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर मार्केट के लिए एक फ्लैट शुरुआत का संकेत देता है।
  • वॉल स्ट्रीट
    अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को मेमोरियल डे की छुट्टी के कारण बंद था। अमेरिकी स्टॉक वायदा में तेजी का कारोबार हुआ, क्योंकि निवेशकों ने यूरोपीय संघ से आयात पर टैरिफ के ट्रंप के स्थगन का स्वागत किया। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूचर्स ने 407 अंक या 1 प्रतिशत प्राप्त किए, जबकि एसएंडपी 500 फ्यूचर्स ने 1.1 प्रतिशत की रैली की। नैस्डैक 100 वायदा 1.3 प्रतिशत बढ़ गया।