नई दिल्ली। Stock Market Updated: घरेलू शेयर मार्केट में आज भारी गिरावट है। सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में ही 1200 से अधिक अंकों का गोता लगा चुका है। निफ्टी गिरावट का तिहरा शतक लगा चुका है।
सेंसेक्स ने पिछले बंद स्तर 77,414.92 के मुकाबले 76,882.58 पर खुला और फिर 1,200 से अधिक अंक गिरकर 76,130 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 50 भी 319 अंक गिरकर 23,199पर आ गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा 2 अप्रैल को टैरिफ पर पलटवार ऐलान की आशंका से आज घरेलू और ग्लोबल शेयर बाजारों में हलचल बढ़ गई है। निवेशकों में अनिश्चितता बनी हुई है। निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अप्रैल में आने वाली टैरिफ योजना को लेकर चिंतित हैं। ट्रंप 2 अप्रैल को “लिबरेशन डे” के रूप में एक सख्त व्यापार नीति की घोषणा करेंगे, जिसमें वे उन देशों पर टैरिफ लगा सकते हैं जो अमेरिका का फायदा उठाते हैं।
वैश्विक बाज़ारो का हाल
- एशियाई बाजार
वॉल स्ट्रीट में रातोंरात बढ़त के बीच एशियाई बाजारों में मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जापान के निक्केई ने पिछले सत्र में लगभग आठ महीने के निचले स्तर से वापसी की और 1 प्रतिशत ऊपर था, जबकि टॉपिक्स ने 1.34 प्रतिशत की रैली की। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.03 प्रतिशत और कोस्डैक 1.12 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने मजबूत शुरुआत का संकेत दिया। - गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 23,455 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 182 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए गिरावट के साथ खुलने का संकेत दे रहा था। - वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आर्थिक एजेंडे को लेकर अनिश्चितता के बीच वॉल स्ट्रीट का अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को मिलाजुला बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 417.86 अंक या 1 प्रतिशत बढ़कर 42,001.76 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 ने 30.91 अंक या 0.55 प्रतिशत चढ़कर 5,611.85 पर। नैस्डैक कंपोजिट ने 23.70 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 17,299.29 पर बंद हुआ। तिमाही के लिए एसएंडपी 500 ने 4.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जबकि नैस्डैक कंपोजिट ने 10.5 प्रतिशत टूटा और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.3 प्रतिशत फिसल गया।