नई दिल्ली। Stock Market update: वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार को एक बार फिर लाल निशान में खुले। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सुबह 10 बजे सेंसेक्स 827.53 अंक या 1.08% फिसलकर 75,466 पर कारोबार कर रहा था। इसके साथ ही निफ्टी 22900 के नीचे फिसल गया।
निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बीईएल, रिलायंस, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं। इससे पहले घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत कमजोर रही। सेंसेक्स 105 अंकों के नुकसान के साथ 76188 पर खुला। जबकि, निफ्टी 21 अंकों की कमजोरी के साथ 23050 के लेवल से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।
कल भारी नुकसान में बंद हुए बाज़ार
मंगलवार को शेयर बाज़ारों का कारोबार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 1,018 अंक (1.32 प्रतिशत) गिरकर 76,293.60 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 310 अंक (1.32 प्रतिशत) गिरकर 23,072 पर बंद हुआ। बिकवाली ने बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 9.3 लाख करोड़ रुपये घट गया। यह अपने हाई से लगभग 70 लाख करोड़ रुपये कम हो चुका है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार भारत में शुद्ध रूप से 4,486 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 4,001.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
वैश्विक बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 0.21 प्रतिशत, हांगकांग के हैंग सेंग में 0.8 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया के कोस्पी और ऑस्ट्रेलिया के एएसएक्स200 मामूली बढ़त के साथ बढ़त में हैं। वहीं, अमेरिका में एसएंडपी 500 में 0.03 प्रतिशत, नैस्डैक कंपोजिट में 0.36 प्रतिशत की गिरावट और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.28 प्रतिशत की वृद्धि हुई।