Stock market: सेंसेक्स 241 अंक टूटा; निफ्टी 23500 के नीचे फिसल कर बंद

0
6

नई दिल्ली। Stock market Closed: शेयर बाजार शुक्रवार को भी गिरावट के साथ बंद हुआ है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को सेंसेक्स 0.31 प्रतिशत यानी 241.30 अंक की गिरावट के साथ 77,378.91 पर और निफ्टी 0.40 प्रतिशत यानी 95 अंक फिसल कर 23,431.50 पर बंद हुआ ।

इस गिरावट के माहौल में भी टीसीएस के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 5.67 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए हैं। सुबह शेयर बाजार की शुरुआत भले ही शानदार रही हो, लेकिन यह तेजी मार्केट बरकरार रखने में असफल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती बढ़त के बाद लुढ़क गए।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार को बढ़त के साथ 77,682 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 600 से ज्यादा अंक तक लुढ़क गया था। अंत में सेंसेक्स 241.30 अंक या 0.31% की गिरावट लेकर 77,378.91 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी बढ़त लेकर खुला। मगर यह भी कुछ ही देर में लाल निशान में चला गया। अंत में निफ्टी 95. अंक या 0.4% गिरकर 23,431 पर क्लोज हुआ।

टीसीएस का शेयर 6% से ज्यादा चढ़ा
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर शुक्रवार को बीएसई (BSE) पर इंट्रा डे ट्रेड में 6% से ज्यादा चढ़ गए। कारोबार के अंत में यह 228.90 रुपये या 5.67% उछलकर 4265.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कंपनी की शेयरों में यह तेजी मांग में सुधार के शुरुआती संकेतों के चलते आई है।

टीसीएस के सीईओ के कृतिवासन ने गुरुवार को नतीजे जारी करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कंपनी आने वाले वर्षों में डिस्क्रिशनरी प्रोग्राम्स में अधिक विश्वास देख रही है। कृतिवासन के इस बयान ने नार्थ अमेरिकी में रेवेन्यू के लगातार पांचवीं तिमाही में कमजोर प्रदर्शन को ऑफसेट कर दिया।