Stock Market: सेंसेक्स 528 अंक गिरकर 77620 पर और निफ्टी 23600 के नीचे बंद

0
6

नई दिल्ली। Stock Market Closed: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (9 जनवरी) को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरकर बंद हुए। कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों में संभावित नरमी और अमेरिकी ब्याज दरों में कम बार कटौती को लेकर निवेशकों में डर की वजह से बाजार के सेंटीमेंट पर असर पड़ा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार को करीब 140 अंक की गिरावट लेकर 78,206 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 607 अंक तक गिर गया था। अंत में सेंसेक्स 528 या 0.68% की गिरावट लेकर 77,620.21 पर बंद हुआ।

इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 86.8 अंक फिसलकर 23,602.15 अंक पर खुला। अंत में यह 162.45 अंक या 0.69% की गिरावट लेकर 23,526.50 पर क्लोज हुआ।

टॉप लूजर्स
सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, जोमैटो, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सन फार्मा, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, टीसीएस, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई।

टॉप गेनर्स
दूसरी तरफ, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयर हरे निशान में बंद हुए।