नई दिल्ली। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार (24 दिसंबर) को पॉजिटिव शुरुआत के बावजूद लाल निशान में बंद हुए। कोई मजबूत ट्रिगर पॉइंट नहीं मिलने के कारण बाजार लाल और हरे निशान में झूलता रहा। आईटी और मेटल स्टॉक्स में गिरावट ने बाजार को नीचे की तरफ खींचा।
कारोबारियों के अनुसार, इस सप्ताह क्रिसमस और नए साल (New Year) की छुट्टियों पड़ रही है। ऐसे में कोई बड़ा ट्रिगर पॉइंट नहीं होने की वजह से बाजार की चाल सुस्त या लगभग सपाट रह सकती है। वहीं, क्रिसमस के त्यौहार के चलते स्टॉक एक्सचेंज बुधवार, 25 दिसंबर को बंद रहेंगे।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 167 अंकों की बढ़त लेकर 78,707.37 पर खुला। कारोबार के दौरान यह अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 67.30 अंक या 0.09% की गिरावट लेकर 78,472.87 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 25.80 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट लेकर 23,727.65 पर क्लोज हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 28 के शेयर लाल जबकि 22 के शेयर हरे निशान में बंद हुए।
टॉप लूजर्स
पावर ग्रिड का शेयर सबसे ज्यादा गिरावट लेकर बंद हुआ। इसके अलावा एसबीआई, इन्फोसिस, टाइटन, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, अल्ट्रा सीमेंट, बजाज फाइनेंस, मारुति, टेक महिंद्रा के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।
टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स का शेयर सबसे ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, टीसीएस, जोमाटो, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान में बंद हुए।