Stock Market: सेंसेक्स 90 अंक गिरकर 78500 से नीचे, निफ्टी 23723 पर

0
4

नई दिल्ली। Stock Market Opened : घरेलू शेयर बाजारों की मंगलवारको सकरात्मक शुरुआत हुई और दोनों प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में ओपन हुए। हालांकि, उतार-चढाव के बीच बाजार ज्यादा देर तक हरे निशान में नहीं रह सका और कुछ ही देर बाद लाल निशान में फिसल गया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 167 अंकों की बढ़त लेकर 78,707.37 पर खुला। पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह 78,540.17 पर बंद हुआ था। सुबह 9:42 बजे सेंसेक्स 90.52 अंक या 90.52% गिरकर 78,454 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 29.90 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट लेकर 23,723.55 पर कारोबार कर रहा था।

इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन (23 दिसंबर) में विदेशी निवेशकों (FIIs) ने घरेलू बाजारों से 168.71 करोड़ रुपये निकाले जबकि घरेलू निवेशकों ने 2,227.68 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

पिछले कारोबारी सत्र में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 हरे रंग में बंद होने के लिए पांच दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 0.64 फीसदी या 498.58 अंक चढ़कर 78,540.17 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 0.95 फीसदी या 165 अंक बढ़कर 23,753.45 के स्तर पर बंद हुआ।