Stock Market: सेंसेक्स 422 अंक लुढ़ककर 77155 पर, निफ्टी 23400 से नीचे बंद

0
5

अडानी पोर्ट्स के शेयर 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद

नई दिल्ली। Stock Market Closed : शेयर बाजार गुरुवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 422.59 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की गिर कर 77,155.79 पर और निफ्टी-50 168.60 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,349.90 पर बंद हुआ है।

बाजार में आज अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स में अडानी पोर्ट्स के शेयर 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बीएसई में टॉप 30 कंपनियों में से 20 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर और 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं। बता दें, पावर ग्रिड के शेयर सबसे अधिक 3 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ है।

NSE में इस गिरावट के बीच भी सुजलॉन एनर्जी सहित 827 कंपनियों के शेयर बढ़त बनाने में सफल रहे हैं। दूसरी तरफ 1991 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। 70 ऐसी कंपनियां हैं जिनके शेयरों की कीमतों में कोई असर नहीं हुआ है।

टॉप गेनर्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, HCL टेक, टाटा स्टील और ICICI बैंक सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, TCS, इंफोसिस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और टेक महिंंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे।

टॉप लूजर्स
वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। अदाणी पोर्ट्स, NTPC, SBI, ITC और एशियन पेंट्स सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, टाटा मोटर्स, टाइटन, HUL, मारुति, M&M, L&T, JSW स्टील, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, भारती एयरटेल और HDFC बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे।