बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1264 अंक की भारी गिरावट के साथ खुला, निफ्टी भी धड़ाम

0
5

नई दिल्ली। Stock Market Crash:इजरायल-ईरान के बीच बढ़ते तनाव का असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 1264 अंकों की भारी गिरावट के साथ 83002 के लेवल पर खुला। जबकि, निफ्टी 344 अंकों का गोता लगाकर 25452 के लेवल से आज के दिन की शुरुआत की। इससे मार्केट निवेशकों में हाहाकार मच गया।

शेयर मार्केट में गिरावट के बीच सबसे अधिक नुकसान ऑटो स्टॉक्स में दिख रहा है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2.07 पर्सेंट का गोता लगा चुका है। एफएमसीजी भी 1.52 पर्सेंट नीचे है। निफ्टी आईटी इंडेक्स, पीएसयू बैंक, हेल्थकेयर में एक-एक फीसद की गिरावट है। इनके अलावा निफ्टी रियल्टी इंडेक्स, कंज्यूमर ड्यूराबेल्स, ऑयल एंड गैस समेत अधिकतर इंडेक्स लाल निशान पर हैं।