नई दिल्ली। Stock Market Opened: भारत बंद के बीच शेयर मार्केट की शुरुआत बुधवार को कमजोर रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 135 अंक गिरकर 80667 पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 18 अंकों की कमी के साथ 24680 के लेवल पर खुला।
कल हरे निशान पर बंद हुए थे बाजार
मंगलवार को सेंसेक्स 378.18 अंक या 0.47 फीसद बढ़कर 80,802.86 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 126.20 अंक या 0.51 फीसद बढ़कर 24,698.85 पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजार: जापान का निक्केई 225 0.75 फीसद गिर गया, जबकि टॉपिक्स में 0.54 फीसद की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.18 फीसद और कोस्डैक 0.66 फीसद गिरा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।
वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार ने जैक्सन होल आर्थिक संगोष्ठी से पहले अपनी आठ दिन तेजी के बाद गिर गया। डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 61.56 अंक या 0.15 फीसद गिरकर 40,834.97 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 11.13 अंक या 0.20 फीसद गिरकर 5,597.12 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट में 59.83 अंकों या 0.33 फीसद की गिरावट दर्ज की गई और यह 17,816.94 पर बंद हुआ।