Stock: सेंसेक्स 317 अंक फिसल कर 80,034 पर और निफ्टी 24,400 से नीचे

0
12

मुंबई। Stock Market Opened: भारतीय शेयर बाजार की बुधवार को गिरावट के साथ शुरुआत हुई। निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे। बीएसई सेंसेक्स 317.43 अंक यानी 0.40 फीसदी गिरकर 80,034.21 पर और निफ्टी अंक 103.80 या -0.42% फीसदी गिरकर 24,329.40 पर आ गया।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
बीएसई पर मारुति और अदाणी पोर्ट्स शीर्ष लाभ वाले स्टॉक्स रहे, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक और एमएंडएम शीर्ष हानि वाले स्टॉक्स रहे।इसी तरह, एनएसई पर अदाणी पोर्ट्स और हिंडाल्को शीर्ष लाभ वाले स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुए, जबकि इन्फोसिस और इंडसइंड बैंक शीर्ष हानि वाले स्टॉक्स बने।

व्यापक बाजारों में, मामूली बढ़त देखी गई। निफ्टी स्मॉलकैप 0.05 प्रतिशत बढ़ा जबकि मिडकैप 0.09 प्रतिशत की बढ़त पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी रियल्टी सबसे अधिक बढ़त वाला सेक्टर रहा, लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ। दूसरी ओर, ऑटो और प्राइवेट बैंक प्रमुख गिरावट वाले सेक्टर रहे, जो क्रमशः 0.70 और 0.60 प्रतिशत नीचे रहे।

कल के बाजार के हाल
भारतीय शेयर बाजार में लगातार दो दिन की सुस्ती के बाद मंगलवार को एक बार फिर से तेजी लौट आई। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 391.26 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 80,351.64 अंक के नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 112.65 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त देखी गई। निफ्टी दिन के अंत में 24,433.20 अंक के नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था।