Stock Market: सेंसेक्स 271 अंक बढ़कर 74,400 के पार और निफ्टी 22,546 पर

0
24

मुंबई। Stock Market Opened: भारतीय शेयर बाजार में बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स सोमवार को हरे निशान पर खुले। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex ) 271.33 अंक बढ़कर 74,419.48 पर और NSE निफ्टी 50 70.15 अंक बढ़कर 22,546 पर पहुंच गया।

BSE Sensex पर 50 में से 45 शेयर आज हरे निशान में खुले। टॉप गेनर की बात करें तो इसमें कोटक महिंद्रा बैंक, टाचा कंसल्टैंसी सर्विसेज (TCS), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक शामिल रहे। वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में Tata Group की कंपनी टाइटन (Titan), SBI पावर, पावर ग्रिड, NTPC और L&T का नाम रहा।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी में ब्रिटानिया, कोटक बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति और टीसीएस के शेयर लाभ के साथ कारोबाक कर रहे हैं, जबकि टाइटन, एसबीआई, श्री राम फाइनेंस लिमिटेड, अदानी पोर्ट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।